Lucknow News: सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Share post:

Date:

  • मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां, करोड़ों का हुआ नुकसान।

लखनऊ। राजधानी के शेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोदरेज पैनासोनिक तथा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में अचानक सुबह 4:30 बजे आग लग गई। आग की भीषण लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा गोदाम जलने लगा। जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

शेरपुर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों का बड़ा गोदाम स्थित है। इस गोदाम में गोदरेज कंपनी के सभी प्रोडक्ट जिसमें एसी, फ्रिज, कूलर तैयार इलेक्ट्रॉनिक सामान रहता है। मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की वजह से आग लगातार फैलने लगी। देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटो से घिर गया। भीषण आग देखकर आस पड़ोस के लोग भयभीत हो गए। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। लेकिन, आग की भीषणता को देखते हुए अन्य कई फायर स्टेशनों से लगभग 20 आग बुझाने वाली गाड़ियां मंगाई गई। इस दौरान आग बुझाने वाली अत्यधिक हाइड्रोलिक मशीन का भी इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जा रहा है।

गोदाम मालिक मयंक सेठ ने बताया, कि यह गोदाम फराह सिद्दीकी से किराए पर लिया था। जहां पर गोदरेज और पैनासोनिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान फ्रिज, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण रखे गये थे7 ज्यादातर सभी आग से जल गए हैं। उन्होंने बताया, कि पीक सीजन चल रहा था, ऐसे में माल ज्यादा भरा था। कितना नुकसान हुआ यह तो आग बुझने पर ही अंकलन हो सकेगा।

आग बुझाने को काटी गई दीवार

गोदाम चारों तरफ से बंद होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद फायर कर्मियों द्वारा गोदाम की दीवाल काटकर गोदाम में प्रवेश किया गया। वहीं, आग की लपटे इतनी भयानक थी, कि दो से तीन किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही थी।

आग लगने से लाखो का नुकसान

इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बड़ा गोदाम होने के कारण इसमें कई कंपनियों के सामान रखे हुए थे, जो कि आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गए। जिनकी कीमत कई करोड रुपये में आंकी जा रही है। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...