- श्री बालाजी मंदिर नौचंदी पर महाशिवरात्रि पर किया गया भंडारे का आयोजन
- सभी क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया गया
- शिव परिवार से परिवार प्रबंधन की सीख ले: आचार्य मनीष स्वामी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। श्री बालाजी मंदिर नौचंदी पर शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव नरेंद्र स्वामी जी महाराज द्वारा दीप प्रजवलित किया गया।
मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद परिवार द्वारा पूजन किया गया। जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि शिव परिवार से परिवार प्रबंधन की सीख लेनी चाहिए। महाशिवरात्रि पर की गई पूजा से रोग मुक्त होता है जीवन।