लखनऊ। ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। बुर्का पहने महिला ने सोने के जेवरात से भरा डिब्बा चोरी कर लिया। वही पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोरी हुए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। वही पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई हैं।
राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में पीएल ज्वैलर्स की दुकान में बुर्का पहने महिला ने सोने के जेवरात से भरा डिब्बा चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। पीएल ज्वैलर्स के मालिक कृष्णा रस्तोगी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गोल दरवाजे के पास उनकी दुकान है। रविवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब उनकी दुकान में बुर्का पहने एक अकेली महिला आई और अंगूठियां दिखाने की बात कही। वह अंगूठी उठाने के लिए पीछे मुड़े तभी महिला ने करीब 980 ग्राम सोने के जेवरों से भरे डिब्बे को चोरी से उठाकर अपने कपड़ों में छिपा लिया। इसके बाद उसने कुछ पसंद न आने की बात कहते हुए कुछ दिन बाद आने की बात कही।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला की करतूत
महिला के जाने के बाद जब कृष्णा ने सामान का मिलान किया तो उन्हें एक डिब्बा कम मिला। उन्होंने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने चौक कोतवाली पहुंचकर आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।