लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन की शुरू हुई प्रक्रिया

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बिजनौर में लोकसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बिजनौर जिले की नगीना और बिजनौर दोनों सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विकास भवन से लेकर नुमाइश मैदान तक बैरिकेडिंग की गई हैं। 4 सीओ 14 थाना प्रभारी 247 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

दरअसल लोकसभा 2024 आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बिजनौर जिले की बिजनौर सीट व नगीना लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू हो गई है।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी न्यायालय में नगीना लोकसभा के नामांकन दाखिल किए जाएंगे ,जबकि एडीएम प्रशासन की कोर्ट में बिजनौर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। 4 सीओ 14 प्रभारी निरीक्षक ,26 दारोगा,152 सिपाही 43 महिला आरक्षी,6 सेक्शन पीएसी के जवान 13 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नामांकन केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर वाहन लाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही नामांकन कक्ष के अंदर प्रत्याशी व प्रस्तावक सहित पांच लोगों को जाने की अनुमति होगी।

नामांकन का नोटिफिकेशन जारी

वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल का कहना है कि आज प्रथम चरण के नामांकन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिजनौर के लिए सीडीओ रिटर्निंग आॅफिसर हैं, जबकि नगीना लोकसभा के लिए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल रिटर्निंग आॅफिसर हैं। नॉमिनेशन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

मेरठ के हस्तिनापुर में भी डाले जाएंगे वोट

बिजनौर सीट के तहत मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा भी आती है। जिसमें पहले चरण में ही मतदान होगा। वहीं मुजफ्फरनगर सीट पर भी पहले चरण में चुनाव है, इस सीट की भी सरधना विधानसभा मेरठ जनपद में आती है। ऐसे में दो विधानसभाओं में पहले ही चरण में मतदान हो जाने के कारण मेरठ प्रशासन को बड़ी राहत मिलेगी। उसे दूसरे चरण में सिर्फ पांच विधानसभाओं में ही मतदान के दिन मशक्कत करनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

महाकुंभ 2025: मेला क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी

महाकुंभ 2025: यूपी स्थित प्रयागराज महाकुंभ में एक बार...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...