कोहरे के बीच बफीर्ली हवाओं से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, अभी मौसम और भी ठंडा होने का अनुमान

Share post:

Date:

– हाड़ कंपाने वाली ठंड से घरों में दुबके लोग


शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक जनवरी को पिछले चौदह साल में सबसे ठंडे रहे मेरठ में शुक्रवार को भी लगातार पड़ती सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिखाई दे रहा है। कोहरे के बीच हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है।

 

हालांकि, वो ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें जरूरी काम से बाहर या आॅफिस जाना पड़ रहा है। जबकि, घना कोहरा और विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़क से गुजरना पड़ रहा है। जिसको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस समय ठंड अपने पूरे शबाब पर है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम यूं ही जारी रहेगा।

 

पहाड़ों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों के दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद कड़ाके की सर्दी ने पीछा नहीं छोड़ा। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिनभर कंप-कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को परेशान किया। रात के तापमान में और बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन दिन में सर्दी का सितम जारी रहेगा। पांच जनवरी से मैदानों में बादल छाने और छह जनवरी को बारिश होने के आसार हैं। दिन में बादल और धूप का आंखमिचौली जारी रह सकती है। कोहरे का असर कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 14.8 एवं 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन में 1.3 एवं रात में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे दिन का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। जबकि, रात का 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी 15 जनवरी तक के पूवार्नुमान के अनुसार छह जनवरी तक कोहरा, बादल और बारिश का असर रहेगा।

इस दौरान रात के तापमान सामान्य से ऊपर रहेंगे। सात जनवरी से 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और यह चार से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दिन में सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट होगी। कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है। वहीं, गुरुवार को मेरठ में एक्यूआई 215 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। यानी कुल मिलाकर आने वाले पूरे महीने में लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा और हाड़ कंपाने वाली सर्दी आम जनमानस को यूं ही परेशान करती दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut News: जानलेवा हमले के आरोपी को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में...

जानलेवा हमले के आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी, फौजी ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के गांव कलजरी...

नन्हें मुन्नों ने फैंसी ड्रेस में दिखाया हुनर

मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का...

Delhi Election 2025: दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 33.31 फीसदी मतदान

सीएम आतिशी, राहुल, बांसुरी समेत कई दिग्गजों ने...