रात में बालक को घर से उठाकर ले गया तेंदुआ, खेतों में मिला क्षत विक्षत शव

Share post:

Date:

  • बिजनौर जनपद के बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खतरीवाला का मामला।

शारदा न्यूज, संवाददाता |

बिजनौर। कालागढ़ और अमानगढ़ रेंज जंगल से सटे हुए गांवों में तेंदुओं और बाघ का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार देर रात तेंदुआ घर के आंगन में सो रहे 12 वर्षीय बालक को उठाकर ले गया, सुबह उसका शव पास ही एक खेत में क्षतविक्षत हालत में मिला।

 

 

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विनीतपुर कोपा के पास गांव खतरीवाला निवासी पदम सिंह विकलांग हैं और उनकी पत्नी भी मूक बधिर है। इनका पुत्र 12 वर्षीय जिगर सक्सेना गांव के पास एक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। बुधवार रात पूरा परिवार घर के आंगन में सोया हुआ था। एक चारपाई पर अकेला जिगर भी सोया था।

  पदम सिंह ने बताया कि रात में करीब एक बजे से दो बजे की बीच तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया। रात में ही करीब तीन बजे उनकी आंख खुली तो जिगर अपनी चारपाई पर नहीं था, इसके बाद काफी देर बाद भी जब जिगर का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर उठाया और जिगर के बारे में मालूम किया।

इसके बाद जिगर की तलाश शुरू हुई।

सुबह करीब छह बजे जिगर का शव क्षतविक्षत हालत में गांव के ही सुरेंद्र सिंह के खेत में क्षतविक्षत हालत में मिला। तेंदुए ने बच्चे के शरीर को धड़ से नीचे खा लिया था। शव को देखकर हर किसी की चीख निकल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बढ़ता जा रहा है तेंदुए का आतंक

तेंदुए का आतंक लगातार बिजनौर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। जंगल में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण गुलदार अब जंगल की बाहरी सीमा के साथ ही आसपास की आबादी के क्षेत्रों में घुस आए हैं। जहां शिकार की तलाश में तेंदुए अब आदमखोर भी हो गए हैं। लगातार ग्रामीणों पर तेंदुओं के हमले हो रहे हैं। पिछले एक साल में इस क्षेत्र में तेंदुए और बाघ के हमलों से एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 50 से ज्यादा घायल हो चुके हैं।

सुरक्षा नहीं सिर्फ मिल रहा है आश्वासन

वन विभाग और पुलिस प्रशासन सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। लेकिन तेंदुओं के हमलों को रोकने या तेंदुओं को आबादी से रोकने के लिए कोई ठोस योजना अब तक विभाग तैयार नहीं कर पाया है। जिसके चलते हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भी अब बढ़ता जा रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...