शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। हाईकोर्ट बैंच की चली आ रही मांग को लेकर बुधवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीबल्लभ एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील परिसर में अधिवक्ताओं संग कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग उठाई है।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा।
वकीलों ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच की मांग व ई-फाइलिंग सुविधाएं के आदेश को निरस्त करने के विरोध में केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बार एसोसियेशन मवाना के बैनर तले मवाना तहसील के अधिवक्तागण धरने पर बैठे। एक दिवसीय धरने पर बैठे वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस मौके पर हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं। इस दौरान अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के लगाए नारे। इस मौके पर काफी वकील मौजूद रहे।