शारदा रिपोर्टर मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कल बंद रहेगा क्रांति शहर मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ ने किया मेरठ बंद का एलान। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सभी मार्केट रहेंगे बंद, हजारों लोग बुढ़ाना गेट शहीद मंगल पाण्डेय की मूर्ति पर होंगे इकट्ठा, न कोई नारेबाजी सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट तक निकालेंगे पैदल मार्च।
बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम से गुस्से में हैं मेरठ के लोग, मौन जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुचेंगे व्यापारी। समाजसेवी, महिलाएं और आम लोग।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा…बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं आत्मा को झंकझोर रही हैं, मेरठ बंद कर बड़ा संदेश देने का करेंगे काम, बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा का हो इंतजाम, अजय गुप्ता बोले, जो भी संगठन साथ आए अपने लेटर पैड पर ज्ञापन जरूर लिखकर लाएं, क्रांति धरा से बड़ा संदेश देने की करेंगे कोशिश, लोगों से किया मेरठ बंद में शामिल होने का आह्वान, सेंट्रल मार्केट, बुढ़ाना गेट, बेगमपुल, आबूलेन, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, भगत सिंह मार्केट सहित तमाम बाजार बंद में होंगे शामिल, मेरठ के कोने कोने से हजारों लोग शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर पहुचेंगे।