Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को धनतेरस के दिन गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है, बाजार के 6 प्रमुख शेयरों में मिलाजुला ट्रेड हो रहा है और यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में बड़ी हलचल है। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,000 के पार ओपनिंग दिखाने में कामयाबी हासिल की है। बैंक निफ्टी 110 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 51399 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है। हालांकि ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और Nifty में गिरावट देखी जा रही है।
नीचे आया सेंसेक्स: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट के साथ 71700 के लेवल देखे जा रहे हैं। आज सीमेंट सेक्टर के सभी शेयरों में आज या तो तेजी है और बाकी शेयरों में भी मजबूती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है।
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत: BSE का सेंसेक्स मामूली बढ़त के बाद 32.16 अंक चढ़कर 80,037.20 के अंक पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,328.85 पर खुला है। एडवांस-डेक्लाइन देखें तो ओपनिंग के समय 1200 चढ़ने वाले शेयर हैं और 400 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन बाजार की ओपनिंग के चंद मिनट बाद ही गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़ती देखी जा रही है।