Stock Market: जानिए कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स के शेयरों का क्या है अपडेट…

Share post:

Date:


Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को धनतेरस के दिन गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है, बाजार के 6 प्रमुख शेयरों में मिलाजुला ट्रेड हो रहा है और यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में बड़ी हलचल है। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,000 के पार ओपनिंग दिखाने में कामयाबी हासिल की है। बैंक निफ्टी 110 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 51399 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है। हालांकि ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और Nifty में गिरावट देखी जा रही है।

नीचे आया सेंसेक्स: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट के साथ 71700 के लेवल देखे जा रहे हैं। आज सीमेंट सेक्टर के सभी शेयरों में आज या तो तेजी है और बाकी शेयरों में भी मजबूती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है।

कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत: BSE का सेंसेक्स मामूली बढ़त के बाद 32.16 अंक चढ़कर 80,037.20 के अंक पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,328.85 पर खुला है। एडवांस-डेक्लाइन देखें तो ओपनिंग के समय 1200 चढ़ने वाले शेयर हैं और 400 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन बाजार की ओपनिंग के चंद मिनट बाद ही गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़ती देखी जा रही है।

 

सेंसेक्स के शेयरों का क्या है अपडेट: सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 24 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, नेस्ले और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.70 फीसदी नीचे है और एमएंडएम 2.20 फीसदी नीचे है। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और इंफोसिस में भी गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन: BSE का मार्केट कैप 431.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इसमें कुल 3038 शेयरों के ट्रेड में से 1864 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। गिरावट वाले शेयरों की संख्या 1063 है और 111 शेयरों में बिना बदलाव के कारोबार देखा जा रहा है।

बाजार खुलने के आधे घंटे बाद NSE पर ट्रेड: 9.42 बजे एनएसई पर निफ्टी में 122.60 अंकों की गिरावट के साथ 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 24,216 पर ट्रेड देखा जा रहा है। Nifty के 50 में से केवल 11 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 38 शेयरों में गिरावट है। एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...