खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया अंबेडकर की बेइज्जती करने का आरोप !

Share post:

Date:

  • खरगे ने रख दी बड़ी मांग ‘PM मोदी के मन में अंबेडकर को लेकर श्रद्धा है तो अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए’

नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर अंबेडकर की बेइज्जती करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये मानसिकता केंद्र की मोदी सरकार और उनके मंत्रिमंडल में है।

 

 

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…ये लोग संविधान को नहीं मानते… PM मोदी ने अमित शाह का बचाव करने के लिए 6 ट्वीट किए। क्या जरूरत थी? अगर कोई बी.आर. अंबेडकर के बारे में गलत बोलता है तो उसे कैबिनेट से निकाल देना चाहिए था, लेकिन दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं और एक-दूसरे के पापों का समर्थन कर रहे हैं।”

संसद में अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमित शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “संविधान को लेकर संसद में चर्चा हुई, लेकिन कल अमित शाह ने बाबासाहेब को लेकर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात कही। बाबा साहेब सबके लिए पूजनीय हैं और अमित शाह ने उनकी बेइज्जती की है। बीजेपी संविधान को नहीं मानती, ये लोग मनुस्मृति की बात करते हैं, इनकी मानसिकता यही है।”

बीजेपी वाले संविधान को नहीं मानते: खरगे

अमित शाह के भाषण के विवादित हिस्से का वीडियो चलाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्भाग्य है कि देश के दलित नायक जो सबके लिए पूजनीय है उनके लिए अपमानजनक बयान दिया गया। विपक्ष पर व्यंग किया कि क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो। भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिलता। ये लोग संविधान को नहीं मानते। स्वर्ग और नर्क की बातें मनुस्मृति में है। ये मानसिकता मोदी और उनके मंत्रिमंडल में है। गोलवलकर की भी यही सोच थी।”

‘अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए’: खरगे

खरगे ने कहा, “अगर पीएम को लेकर पीएम मोदी के मन में श्रद्धा है तो आज रात 12 बजे के अंदर अमित शाह को निकाल देना चाहिए। जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेकर सदन में आता है मंत्री बनता है अगर वो संविधान का अपमान करता है तो उसको कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, तभी इस देश को लोग शांत रहेंगे। नहीं तो रह जगह लोग बाब साहेब के लिए नारे लगाएंगे। लोग उनके लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं।”

भाजपा की ओर से कांग्रेस पर संविधान पर हमला करने का आरोपों का भी मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए, नेहरू और गांधी परिवार को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी ऐसा बोल रही है। अमित शाह का बचाव करने के लिए पीएम मोदी सामने आ जाते हैं और 6 ट्वीट कर डालते हैं।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...