केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- सपा व कांग्रेस कर रही नौटंकी

Share post:

Date:


एजेंसी, लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही नौटंकी कर रहे हैं। मौर्य ने संवाददाताओं से कहा अखिलेश और राहुल दोनों ही मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वे नौटंकी कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस का पतन निश्चित है। सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत होगा।

 

मौर्य ने आरोप लगाया ये दोनों ही पार्टियां माहौल खराब करना चाहती हैं। संभल में हुई हिंसा सपा विधायक और सांसद की रंजिश का नतीजा है। संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारतूस का इस्तेमाल किये जाने के प्रशासन के दावे के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है और विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने में सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने तंज करते हुए कहा वह (विपक्ष) शांति बहाल होने के बाद वहां जाएं और वलीमा करें।

राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में सियासत करने वालों का राजनीतिक पतन हो कर रहेगा क्योंकि अब ये देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है। देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। इसके पहले संभल हिंसा को लेकर यूपी की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही और अब कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है।

विपक्ष को लगता है कि अगर वे संभल में जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। जैसे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में हार के जख्म को नहीं भर नहीं पा रहे हैं वैसे ही राहुल गांधी भी हरियाणा, महाराष्ट्र दोनों राज्यों में हार के दर्द को सहन नहीं कर पा रहे हैं।
अपनी हार से ध्यान भटकाने के लिए दोनों दल ऐसा कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...