UTTAR PRADESH NEWS: यूपी में अब खुले में नहीं लटकेंगे कबाब और दूसरे नॉनवेज आइटम

Share post:

Date:

लखनऊ– नॉनवेज के लिए दुनियाभर में मशहूर लखनऊ के होटलों के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।  राजधानी के मांसाहारी होटलों में साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा को लेकर खाद्य और रसद विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।  जिसके मुताबिक अब किसी भी होटल के बाहर कच्चे या पके हुए मांस का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।  इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  इसको लेकर होटल कारोबारियों में मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।  लेकिन अधिकांश होटल मालिक सरकार के फैसले को सही ठहरा रहे हैं।

लखनऊ के प्रसिद्ध ‘मुबीन होटल’ के मालिक यहया रिजवान ने इस एडवाइजरी का स्वागत करते हुए कहा कि, होटल के बाहर पके हुए मांस का प्रदर्शन करना सही नहीं है। अब हम अपने किचन में ही खाना रखेंगे और ग्राहकों को लुभाने के लिए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड और बैनर का इस्तेमाल करेंगे।

वहीं, एक दूसरे होटल मालिक मोहम्मद तौकीर ने कहा कि, नए नियम से कारोबार पर असर पड़ेगा।  उनके अनुसार, होटल के बाहर मांसाहारी खाना रखने से ग्राहक आकर्षित होते थे, लेकिन अब इसे रोकने से कारोबार में गिरावट आएगी।

खाद्य और रसद विभाग के सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने इस पूरी कार्रवाई पर कहा कि, सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी होटल मालिक बाहर मांस का प्रदर्शन नहीं करेगा।  इससे ग्राहकों की सेहत पर भी खतरा होता है,  क्योंकि बाहर रखे मांस पर धूल-मिट्टी और कीटाणु बैठ जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  वहीं, यूपी की योगी सरकार के इस एक्शन को ग्राहक सराह रहे हैं क्योंकि अब उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...