Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर ने बयां की आंखों देखी। सैफ अली खान मामले में जांच कर रही पुलिस ने करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया, करीना ने अपनी स्टेटमेंट में आरोपी को बहुत ज्यादा आक्रामक बताया है। गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इस बीच पुलिस ने 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है. करीना कपूर के बयान भी दर्ज किए गए हैं। करीना कपूर ने पुलिस के सामने उस रात क्या-क्या हुआ था उसकी एक-एक डिटेल दी है।
अपने बयान में क्या-क्या कहा?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया. करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था. करीना ने अपने बयान में ये कहा है।
करीना कपूर बताया कि बच्चो को और घर की महिलाओ को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की।
- ऐसा लग रहा था कि आरोपी हमारे छोटे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है
- क्योंकि हमलावर जहांगीर के कमरे में मौजूद था।
- महिलाओ ने बीच बचाव किया और सैफ ने भी रोका तो वो जहांगीर तक नही पहुंच पाया।
- इस दौरान आरोपी ने सैफ पर कई बार वार किए।
- जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था तब मेैने मौका देख कर बच्चो और महिलाओ को 12 वी मंजिल पर भेज दिया।
- हैरानी की बात ये है कि हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई. घर की सैफ में गहने जेवर मौजूद थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर चली गई थीं। पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई था लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया।
पुलिस ने आरोपी की कर ली है पहचान
इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी के चेहरे की पहचान कर ली है। दरअसल एक संदिग्ध की पहचान हुई है जिसके सैफ मामले के हमलावर होने की पूरी संभावना है। इस शख़्स ने मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में 11 दिसंबर को इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। लोगों ने इस पकड़ा लेकिन मानसिक रोगी समझकर पुलिस के हवाल नहीं किया था। पुलिस इसके पुराने आपराधिक मामलों की छानबीन कर इसे जल्द गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही है। ये शख़्स पकड़े जाने पर ख़ुद को डिलीवरी बॉय का प्रमाण पेश करता है इसी तरह इसके दूसरे इलाक़ों में वारदात को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है।
यह खबर भी पढ़िए-
अभिनेता सैफ अली पर चाकुओं से जानलेवा हमला, चोरी के इरादे से घुसे थे चार बदमाश, तीन गिरफ्तार