- देर शाम गंगा में नहाने गए चार युवक डूबे
- सर्च आॅपरेशन में जुटी हैं गोताखोरों की टीमें,
- परिजन रो-रोकर बेहाल।
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव के सिलवासा घाट में गंगा नहाने आए छह में से चार दोस्त गहरे पानी में डूब गए थे। देर रात तक सर्च आॅपरेशन चला था, लेकिन चारों को कुछ पता नहीं चला। वहीं, सुबह सात बजे से गोताखोरों की कई टीमें तलाश में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक राहुल सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी हर-हर महादेव गेस्ट हाउस न्यू आजाद नगर सतबरी कानपुर, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय अजय अग्रवाल निवासी यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर चारों एक-दूसरे को बचाने में गहरे पानी में समा गए थे।
साथ में, गंगा नहाने गए दो अन्य दोस्तों राजकुमार यादव पुत्र बृजनंदन यादव और शिवम साहू पुत्र राजाराम साहू ने बताया कि घाट किनारे काफी देर तक शराब आदि का सेवन करने के बाद गंगा के किनारे मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नीरज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
उसको बचाने में तीन अन्य दोस्त भी गहरे पानी में समा गए। मौके पर मौजूद एक महिला द्वारा बचाने के लिए साड़ी फेंकी गई, लेकिन तब तक सभी गहरे पानी में डूब गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लगभग 25 किलोमीटर दूर तक गंगा में छानबीन की गई ,लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला।