पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हुआ दोहरा हत्याकांड,
कानपुर। चकेरी में घर के अंदर डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई। एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस दौरान बचाने आई सास की भी उसने हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गेट का लॉक तोड़कर भीतर पहुंची और हत्यारोपी को दबोच लिया।
चकेरी की फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार रात एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। बचाने आई सास पर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के दौरान दोनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। गेट का लॉक तोड़कर पुलिस घर में दाखिल हुई तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। मौके पर पकड़े गए आरोपी ने पत्नी के किसी और से अवैध संबंध की बात कबूली है।
बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के काला आम निवासी जेम्स जोसेफ उर्फ बादल ने अपनी मौसेरी बहन कामिनी (39) से साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह पत्नी कामिनी और सास पुष्पा (62) के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में ही रहता था। वह एक निजी संस्थान की कैंटीन में काम करता है।
रविवार रात पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर कॉल कर जेम्स जोसेफ के घर में मारपीट और चीखने की आवाज आने की सूचना दी। कुछ ही देर में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। गेट अंदर से बंद था। लॉक तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो कमरे में कामिनी, उसकी मां पुष्पा के शव पड़े थे। आरोपी जेम्स पलंग पर बैठा था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रात में फोन पर प्रेमी से कर रही थी बात, रोकने पर करने लगी झगड़ा: एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से दो साल से संबंध थे। वह अक्तूबर माह में बिना बताए गायब हो गई थी। कई दिन बाद घर लौटने पर कामिनी को समझाया और कई बार युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई।
रात में कामिनी फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। रोकने पर वह झगड़ा करने लगी, तो गुस्से में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। पुष्पा बेटी को बचाने आई तो उसे भी मार डाला। पुलिस ने आरोपी जेम्स जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।