कामिंदू मेंडिस ने तोड़ा गावस्कर का रिकार्ड

Share post:

Date:


गॉल। श्रीलंका के कामिंदू मेंडिस ने गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन इतिहास रचा। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 50 या उससे अधिक का नौवां स्कोर बनाया। मेंडिस अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद आठ लगातार टेस्ट में 50 से अधिक स्कोर बनाया हो। बता दें कि उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर को भी इस रिकॉर्ड में पिछाड़ दिया है।

मेंडिस ने 2022 में डेब्यू किया था, आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी एकमात्र पारी में उन्होंने 61 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। मेंडिस ने 2024 में वापसी की और तब से वह आग उगल रहे हैं। मेंडिस ने कुल मिलाकर आठ टेस्ट की 13 पारियों में 873 रन बनाए हैं और 2024 की शुरूआत में वापसी करने के बाद से 12 पारियों (सात टेस्ट) में 812 रन बनाए हैं।मेंडिस ने इस साल सात टेस्ट में चार अर्धशतक और चार शतक बनाए हैं। उनका एवरेज इस दौरान 81 का रहा है जबकि उनका बेस्ट स्कोर 164 रहा।

13 टेस्ट पारियों में उनके स्कोर इस प्रकार हैं: 61, 102, 164, 92 नाबाद, 9, 12, 113, 74, 4, 64, 114, 13 और 51 नाबाद (जारी टेस्ट)।बात करें मैच की तो, श्रीलंका ने टेस्ट के पहले दिन 306/3 रन बनाए, जिसमें मेंडिस अभी भी क्रीज पर टिके हैं। एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 78 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत की। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को सस्ते में एक रन पर आउट कर दिया। दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चंडीमल ने फिर दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद हालांकि डिमुथ करुणारत्ने 46 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद चंदीमल को मैथ्यूज के रूप में एक और साथी मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इसके बाद चंदीमल 116 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू और मेंडिस ने फिर बिना कोई और विकेट गंवाए बल्लेबाजी की। चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 85 रन जोड़े। श्रीलंका पहले टेस्ट में 63 रन से जीत दर्ज करने के बाद दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...