शारदा रिपोर्टर मेरठ। सपा पार्षद शाहिद अब्बासी की पुत्रवधू कहकशा वार्ड 76 की पार्षद निर्वाचित हुई हैं। नगर निगम वार्ड 76 उपचुनाव की मतगणना आज संपन्न हुई। सपा से सिंबल न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी कहकशा बनी थीं।
चुनाव अधिकारी एसडीएम सदर कमल किशोर ने बताया कि मंगलवार को मतदान हुआ था। जिसमें मात्र लगभग 27 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। इस चुनाव में एआईएमआईएम से नजमा और निर्दलीय प्रत्याशी इसरत, कहकशॉ, नाजिया, मतशा, रूकैय्या और वहीदन चुनाव लड़ रहीं थी। उपचुनाव में एआईएमआईएम को छोड़कर अन्य किसी भी पार्टी ने अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था। सिर्फ बाहर से समर्थन दिया था।
मतगणना के बाद घोषित परिणाम में मुख्य मुकाबला एआईएमआईएम की नजमा और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कहकशा के बीच सिमट गया। कहकशा को 1747 और नजमा को 1409 वोट मिले। जिसमें कहकशां ने 338 वोटों से जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम की महिला पार्षद की मौत के चलते वार्ड-76 में उपचुनाव हुआ है। लेकिन इस बार सीट पर सपा काबिज हो गई।