शारदा रिपोर्टर, मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर रोड पर नालों की सफाई के लिए कड़ी नगर निगम की जेसीबी में किसी ने आग लगा दी। जेसीबी मशीन से ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगी जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी।
सूचना पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आग लगने वाले की तलाश में जुट गई है।
फतेउल्लापुर रोड पर नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। नगर निगम कर्मचारी नालों की सफाई करने के बाद जेसीबी को फतेउल्लापुर रोड पर खड़े कर अपने घर चले जाते हैं। बुधवार सुबह किसी ने नगर निगम की जेसीबी में आग लगा दी। जिसके बाद वह धू-धू कर जलने लगी।
आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक जेसीबी जलकर स्क्रैप में बदल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने वाले की तलाश शुरू कर दी।