जम्मू-कश्मीर: अखनूर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Share post:

Date:


Jammu and Kashmir News: अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया गया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यहां बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुबह सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी। हालांकि, हमले में किसी के अभी तक घायल होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी पहले मंदिर में घुस गए थे और एक मूर्ति को खंडित कर दिया। लेकिन वहां मौजूद लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया। वहां से भागते वक्त आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी।जम्मू एसएसपी ने कहा कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादी जम्मू जिले के अखनूर के अस्सान मंदिर के पास देखे गए। उन्होंने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एलओसी पर पलांवाला सेक्टर के सीमावर्ती गांव बटल में स्थित शिव आसन मंदिर में सुबह सवा सात बजे के करीब तीन आंतकवादियों को देखा गया। जो सेना की वर्दी में थे। तीनों हथियारों से लैस थे। आंतकवादियों ने मंदिर में ट्यूशन पढ़ने आए तीन छात्रों को बंदी बना लिया। लेकिन कुछ देर बाद उन्हे छोड़ दिया। तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे मास्टर मनोज कुमार ने भी देखा।

उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। मैने आंतकवादियों को देख लिया मैं वापस हो गया।जम्मू-कश्मीर के एक संवेदनशील क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, फायरिंग स्थल से सेना की एक यूनिट की लोकेशन मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कमाल कर दिया भारतीय छोरियों ने

वेस्टइंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन। ज्ञान प्रकाश। भारतीय महिला क्रिकेट...

पैसों के लेनदेन को लेकर घर पर हमला

गर्भवती के पेट में मारी लात, पति और...

सिरफिरे ने भाजपा नेता की बहन को पीटा

तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर कर रहा...

सरकारी कार्यालयों पर झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत पर हुआ...