– सिर में गोली मारने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने दिए एडीजी बरेली जोन को आदेश
लखनऊ। राज्य मानवाधिकार आयोग ने एडीजी बरेली जोन को एसपी संभल के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने 30 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है।
राज्य मानवाधिकार आयोग ने एडीजी बरेली जोन को एसपी संभल के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं। आयोग को मिली शिकायत में संभल पुलिस अधीक्षक पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया गया है। आयोग ने मामले की जांच कर 30 जनवरी तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने मामले से जुड़े एक वीडियो का हवाला देकर एसपी संभल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामले की जांच एडीजी बरेली रमित शर्मा को सौंपी है। याचिका में कहा गया कि मामले से जुड़े एक वीडियो में एसपी संभल के के विश्नोई स्ट्रेचर पर लेटे शख्स से कह रहे थे कि अगली बार गोली उसके भेजे में लगेगी। यह वीडियो चोरी से जुड़े एक मामले का था। स्ट्रेचर पर लेटे शख्स पर मंदिर से घंटा चुराने का आरोप था। मुठभेड़ के बाद उसे अरेस्ट किया गया था और आरोपी की पहचान बदायूं जिले के इस्लामनगर निवासी शानू के तौर पर हुई ।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि घायल व्यक्ति का एनकाउंटर फर्जी तरीके से किया गया है। एसपी संभल के वायरल बयान से एनकाउंटर के फर्जी होने की संभावना और भी बढ़ गई है। प्रथम दृष्टया यह मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है जिसकी जांच कराकर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।