बहराइच में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद, भारी फोर्स तैनात

Share post:

Date:

  • फिलहाल तनावपूर्ण शांति, 
  • एडीजी अमिताभ यश कर रहे कैंपिंग।

बहराइच। रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव और फिर फायरिंग में एक युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद मचे बवाल को देखते हुए जिले में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इस बीच मंगलवार को मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मृतक के परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे।

उधर सोमवार को हत्या के विरोध में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मेरठ से आरएएफ की एक बटालियन की भी तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा खुद एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश अपनी टीम के साथ बहराइच में कैंप कर रहे हैं। अमिताभ यश के मोर्चा संभालने के बाद से स्थिति नियंत्रण में दिख रही हैं। हालांकि इलाके में तनावपूर्ण शांति को देखते हुए सुरक्षा बल फ्लैगमार्च भी कर रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को रामगोपाल मिश्रा के पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोग शव लेकर महसी तहसील पहुंच गए। उसके बाद वहां से उग्र भीड़ लाठी-डंडों से लैस होकर घटनास्थल की तरफ बढ़ चली और कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति बेकाबू होता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा। अमिताभ यश का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे उपद्रवियों को हाथ में पिस्टल लेकर खदेड़ते नजर आ रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की पैनी नजर: फिलहाल 12 कंपनी पीएससी, 2 कंपनी सीआरपीएफ, 1 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स ने बहराइच में मोर्चा संभाला है। प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील किया है कि अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहें।

माहौल को बेहतर बनाने के लिए 4 आईपीएस, 2 एएसपी, 4 सीओ की तैनाती हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह पहुंचे हैं। बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। अब तक 30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में हैं, 10 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...