मेरठ। दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हो रहे 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मेरठ के उद्यमियों की भी धमक होगी। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडप के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश करेंगे। मेरठ के चार उद्यमी मेले में स्टाल लगा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक शामिल होंगे। मेले में मेरठ के कपिल गुप्ता मैसर्स स्कंद क्रिएसंस, पुनीत वर्धन गुप्ता ओम ओजस आर्गेनिंग फारमिंग, मोहम्मद इरशाद मैजिक क्राफ्ट, शादाब हैंडीक्राफ्ट द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे।
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मेरठ के चार उद्यमी अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगे। सभी तरह की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों का आगमन होगा। ऐसे में अच्छे उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।