– सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने पर दिया जोर


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। स्वीप मेरठ के अंतर्गत जनपद के समस्त विभागों की आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता मे विकास भवन के सभागार बैठक हुई।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पोस्टर ,रंगोली ,रैली के साथ राईट अप एवं 10 मोटिवेशनल प्रश्न उत्तर,एक पत्र कार्ड फॉर्मेट में बीएलओ के माध्यम से वोटर पर्ची के साथ भेजेंगे ,उच्च शिक्षा अधिकारी कचहरी परिसर में स्थित स्वीप वाटिका तथा मेरठ कॉलेज मेरठ के सामने आयुक्त मेरठ कार्यालय के बराबर में आई लव मेरठ में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे ,डीपीआरओ प्रत्येक गांव में एक स्थान चिन्हित कर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगी, डीडीओ प्रत्येक ब्लाक को चिन्हित कर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक एमडीए के नीचे बने चौपाल हाल में एनआईसी के पास सेल्फी स्टैंड तथा अन्य जगह स्वीप गैलरी का निर्माण कराएंगे नगर निगम मेरठ कार्यक्रम के आयोजन की वीडियोग्राफी का दायित्व निभाएंगे कूड़े की गाड़ियों पर प्रतिदिन आॅडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे। डीएसओ प्रत्येक गैस सिलेंडर पर एक स्टीकर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे विद्युत विभाग सामान्य एलाउंसमेंट ,बिल ,पेमेंट इत्यादि के बिलों पर स्टैंप लगाकर भेजेंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी 261 ट्रांसजेंडर की सूची उपलब्ध कराएंगे। आरएसओ खिलाड़ियों की दो दिन में वीडियो तथा प्रशासन एवं मीडिया के मध्य क्रिकेट मैच तथा एक स्कूटी रैली आयोजित कराएंगे दिव्यांगजन अधिकारी वीडियो उपलब्ध कराएंगे मतदाताओं को अप की जानकारी देंगे तथा 19000 दिव्यांगजन को किस प्रकार पोस्टल बैलट उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कार्य योजना तैयार करेंगे, इसमें समाज कल्याण अधिकारी सहयोग देंगे। जनपद में सबसे अच्छे बूथ सजाने वाले को रू0 30000 तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले को रू0 20000 तीसरे स्थान पर रहने वाले को रू0 10000 का इनाम दिया जाएगा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कृषि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा अधिकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड के स्तर की रंगोली की तैयारी करेंगे, वानिकी विभाग नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराएंगे।

परिवहन विभाग चालान पर मुहर लगाएंगे तथा शहर में एवं देहात में चल रहे ई रिक्शा पर स्टीकर के द्वारा प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे। सिनेमाघर मॉल तथा रेस्टोरेंट में इनको संचालित करने वाले अधिकारियों की जानकारी प्राप्त कर जिला अधिकारी से संपर्क कर स्वीप कोआॅर्डिनेटर महिलाओं को मतदान के उपरांत अधिक से अधिक डिस्काउंट पर वार्ता करेंगे। दूरसंचार विभाग जिलाधिकारी के पत्र के उपरांत कॉलर ट्यून चलाएंगे तथा एसएमएस के माध्यम से लोगों को मतदान की सूचना देंगे।

जिला सूचना अधिकारी मैस्कॉट का प्रतिदिन प्रचार प्रसार करेंगे, दिव्यांगजन अधिकारी दिव्यांग रैली का आयोजन करेंगे। एलडीएम सभी बैंकों में प्रचार प्रसार करेंगे, सभी विभागों को प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे मे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी देनी होगी। सोशल मीडिया पर प्रतिदिन श्रुति शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशन में राहुल रंजन, प्रिंस अग्रवाल एवं रवि कुमार फेसबुक इंस्टाग्राम एवं ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डालने का कार्य करेंगे। अन्य समस्त विभागों को अपने कार्यों पर प्रचार प्रसार से संबंधित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाने होंगे।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिला अधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, स्वीप कोआॅर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह, दूरसंचार विभाग से विजेंद्र कुमार पोसवाल, वानिकी विभाग से एसडीओ अंशु चावला, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा, शैलेश राय दिव्यांगजन अधिकारी, योगेंद्र पाल सिंह आर एसओ मेरठ, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संजीव कुमार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय से शेवेंद्र सिंह, इरिगेशन विभाग से अनुष्का सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी यतिका सिंह, तकनीकी विभाग से राहुल शर्मा विद्युत विभाग से देवेश कुमार जायसवाल, डाक विभाग से धर्मेश गगंजा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, डीडीओ अमरीश कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, डॉ कौशर जहां, राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here