Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को अच्छी तेजी के साथ हुई है और BSE का सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहा है। इंडिया विक्स यानी बाजार की अस्थिरता को बताने वाला इंडेक्स इस समय गिरावट पर है यानी बाजार में मजबूती बढ़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान के साथ खुला है और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 350 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
कैसी रही बाजार की ओपनिंग: दिवाली वीक के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 251.38 अंक या 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 79,653.67 पर ओपन हुआ है. इस समय निफ्टी की ओपनिंग 70.30 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 24,251.10 पर हो चुकी है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल: BSE सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो इसके 30 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक में है और इसके साथ एसबीआई, एनटीपीसी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती है. कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट भी ऊपर बने हुए हैं।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एलएंडटी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन: BSE का मार्केट कैप आज 438.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें 3144 शेयरों में तेजी है और 1896 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 1103 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 145 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 105 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 122 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा शेयर बाजार का हाल : प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 259.25 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के बाद 79661 पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 65.15 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 24245 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।