नांदेड़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया शाही परिवार का एटीएम

Share post:

Date:

– संविधान के नाम पर लाल किताब को लेकर घेरा


नांदेड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की ज्यादातर योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति रही है।

उन्होंने कहा कि जिस परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंच रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, वहां घर की महिला सदस्य को ही सबसे ज्यादा सुविधा हो रही है।

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने फजीर्वाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं। कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान !लेकिन, लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है! संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना… उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना… ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच है। ये कांग्रेस वाले…देश में बाबा साहब का नहीं, अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं।

ओबीसी को लेकर कांग्रेस को घेरा

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है, वो सबको साथ लेकर चल रहा है। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। कांग्रेस बड़े समूह वाले ओबीसी से उसकी पहचान छीनकर उसे छोटे-छोटे समूहों वाली अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...