मेरठ- देहली गेट थाना क्षेत्र के वैली बाजार में जूता व्यापारी और उसके बेटे से मारपीट को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। व्यापारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके चलते बाजार में पुलिस बल तैनात करते हुए थानेदार ने व्यापारियों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वैली बाजार में व्यापारी अध्यक्ष मोहम्मद वसीम की जूते की दुकान पर शुक्रवार को 5 से 7 युवकों ने उनकी दुकान पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान व्यापारी वसीम का बेटा घायल हो गया। शनिवार को मामले की जानकारी वैली बाजार के व्यापारियों को लगी। जानकारी मिलने पर वैली बाजार के व्यापारियों ने विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिया। व्यापारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर देहली गेट थाना पहुंच गए।
इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं वैली बाजार में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं व्यापारियों ने बाजार खोलकर अपने प्रतिष्ठानों पर कार्य शुरू कर दिया।