मेरठ– सरधना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबगंज में रास्ता मांगने पर छह से अधिक हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। लोगों की मदद से पीड़ित किसी तरह बचकर घर पहुंचा। इसी बीच आरोपी भी दोबारा उसके घर के सामने पहुंच गए।
आरोपियों ने पीड़ित के घर के सामने रोड पर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें बालकनी में खड़े पति-पत्नी बाल बाल बच गए। सूचना पाकर सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। इस संबंध पीड़ित अरशद ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
रास्ता मांगने पर कार से खींचकर पीटा
अरशद उर्फ छोटू ने बताया कि वह अपनी काम के लिए गली से बाहर निकल रहा था, तभी गली के मोड पर कुछ दबंग बाइकों पर बैठे हुए थे। छोटू का आरोप है कि उसने उनको वहां से हटकर रास्ता मांगा तो आरोपियों ने उसे कार से बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। जिस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया और छोटू अपने घर पर आ गया।
फायरिंग से बाल बाल बचे दंपति
इसी बीच आरोपी अपने कई साथियों को लेकर पीड़ित छोटू के घर पर पहुंच गया और फायरिंग कर दी। इससे बालकोनी में खड़े छोटू और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। बताया कि आरोपियों ने गली में खड़े होकर काफी देर तक हंगामा किया।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी गाली गलौच करते रहे बड़ी मुश्किल से लोगों के आ जाने पर आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं गोली चलने की सूचना पर सीओ संजय जयसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।