मेरठ– मेरठ में जंगल में गौवंशों के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गोकशों ने तीन बैलों को काटकर ईंख के खेत में फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर रोष जताया। जानकारी देकर मवाना थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मवाना थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल में 3 बैलों के कटे अवशेष पड़े मिले। कटे अवशेष देखते ही गांव वालों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आक्रोश जताना शुरू कर दिया। गोकशों ने सिर व पैर को काटकर अलग-अलग स्थान पर फैंक रखा था। इस दौरान मौके से बेहोशी के इंजेक्शन और सिरेंज भी बरामद हुई, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले उन्हें बेहोश किया गया था। जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से अवशेषों को मिटटी में दबवा दिया।
गांव वालों का कहना है कि लगातार गौकशी की घटनाएं देखने को मिल रही हैैं। यदि गौकशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने गौकशों के एनकाउंटर की मांग की। जिलाध्यक्ष सुभाष गाब्बा ने घटना को लेकर जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही है। वहीं पुलिस भी घटना की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।