मेरठ- सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले युवक ने बुद्धवार (6 नवंबर) को एसएसपी से अपने शराबी भाई की शिकायत करते हुए कहा कि साहब मुझे मेरे शराबी भाई से बचा लो वह मेरी मां और मेरे साथ आए दिन मारपीट करता है। आरोपी भाई दोनों की हत्या कर देगा। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए।
कस्बा करनावल के रहने वाले लक्ष्मण पुत्र रामकुमार ने बताया कि उसके पिता का देहान्त हो चुका है। पिता के देहान्त के बाद से ही उसका भाई हरिओम शराब पीकर घर में मारपीट करता है। आरोपी माता कृष्णा देवी के साथ भी कितनी बार मारपीट कर चुका है। इसी के चलते उसकी मां ने हरिओम को घर से अलग कर दिया। उसके बाद भी भाई हरिओम शराब पीकर उसके ओर उसकी मा के साथ मारपीट कर रहा है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी भाई हरिओम ने चार दिन पहले अचानक उसके ऊपर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। आरोपी भाई के हमले में वह बेहोश होकर गिर पड़ा था। परिवार के लोगों ने किसी तरह आरोपी भाई से उसे बचाया इसके बाद उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। बुद्धवार को पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।