मेरठ– मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक समर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने जाकिर कालोनी के रहने वाले सूदखोर पर घर बुलाकर बंधक बनाने के बाद लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी सूदखोर से उसने कुछ समय पूर्व 5% के ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। ब्याज सहित रूपये लौटाने के बाद भी आरोपी उससे पेनल्टी के नाम पर रुपए मांग रहा है।
समर कॉलोनी के रहने वाले नवाब सैफी पुत्र इश्तियाक अहमद ने बताया कि उसे कुछ समय पहले रूपों की जरूरत पड़ गई इसके बाद उसने जाकर कॉलोनी गली नंबर 7 के रहने वाले लिफाकत उर्फ पंडित पुत्र जमीर अहमद से दो लाख रुपए 5% के ब्याज पर ले लिए थे।
पीड़ित ने बताया कि वह सूदखोर के ब्याज सहित सभी रुपए लौटा चुका है। उसके बाद भी आरोपी ने पेनल्टी के नाम पर उस पर कुछ बकाया रुपए बताते हुए अपने घर बुला लिया और एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी पिटाई करते हुए उसकी जेब में रखे रुपए लूट लिए। पीड़ित का आरोप है कि उसने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की।