मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित आमिर गार्डन में कटी पतंग न लौटाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ भी मारपीट कर दी। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए भेजा। घटना का क्षेत्र के लोगों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार समर गार्डन स्थित आमिर गार्डन का रहने वाला फरमान पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग पड़ोस के मकान में चली गई। फरमान अपनी पतंग लेने वहां गया तो मकान में मौजूद शाहजहां नाम की महिला ने पतंग देने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर फरमान ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला शाहजहां को घर से खींच लिया और उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
हमले में शाहजहां घायल होकर गिर पड़ी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।