मेरठ– बहसूमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी शादी के बाद से ही उसका ससुर उस पर गलत नजर लगने लगा था। विवाहिता का आरोप है कि ससुर की शिकायत करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया था।
पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी थी परिवार के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। बाद में मुकदमे के विवेचक ने दोनों को बैठक समझौते का प्रयास भी किया लेकिन समझौता नहीं हो पाया।
पीड़िता का आरोप है कि महिला थाने की विवेचन उसे धक्के मार कर खाने से भाग रही है और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। विवाहित सोमवार को अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और पति सहित उसके पिता पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला ने महिला थाने की विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि उनकी आरोपियों के साथ साठ-गांठ है। वह आरोपियों पर कार्रवाई करने का बजाय उल्टा मुझे ही मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही हैं। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।