मेरठ- मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मुल्तान नगर में सोमवार देर रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। घर में मौजूद पति-पत्नी सहित उनके चार बच्चे आग की चपेट में आ गए और पूरी तरह झुलस गए जिसके चलते घर में चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से सभी झुलसे हुए परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सभी को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मुल्तान नगर में सहदेव के मकान में उसकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर समाप्त हो गया सहदेव गैस सिलेंडर बदल रहा था। तभी सिलेंडर की पिन ढीली होने के कारण सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। वहीं पास ही कमरे में मौजूद मंदिर में दीपक जल रहा था। गैस ने दीपक की आग को पकड़ लिया और आग फैलने लग गई।
सहदेव व उसकी पत्नी सहित उनके चार बच्चे शिवम, खुशी और शिव सहित पवन गंभीर रूप से झुलस गए। घर से आ रही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अभी भी उनका इलाज जारी है।