मेरठ– मेरठ में नई करेंसी देने का झांसा देकर एक युवक ने कैमिस्ट से 35000 रूपए की ठगी कर ली। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले रजत माहेश्वरी का लालकुर्ती स्थित गोविंद प्लाजा में मेडिकल स्टोर है। शनिवार शाम जब रजत अपने मैडिकल पर बैठा था, तो एक युवक उसके पास आया और खुद को बड़ा व्यापारी बताने लगा। इस प्रकार उसने रजत को अपनी बातों में फंसा लिया और 35000 रू की करेंसी बदलने की बात कही।
पीड़ित रजत ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा था कि मेरे पास 50000 रूपए की नई करेंसी है। जिसे मुझे किसी अन्य व्यक्ति को देनी है। यदि आपको देनी है, तो मुझे नकदी दे दो और नई करेंसी ले लो। इसी लालच में रजत आरोपी के झांसे में फंस गया। उसने अपने पड़ोसी दुकानदार को यूपीआई कर 35000 रूपए की नकदी ले ली। इसके बाद आरोपी एक ज्वेैलरी की दुकान पर रजत को ले गया उसने वह दुकान अपनी दुकान बताते हुए कहा, “तुम यहीं इंतजार करो मैं आता हूं” घंटों बीत जाने के बाद भी जब आरोपी नहीं आया तो, रजन ने ज्वैलर से बात की।
ज्वैलर ने बताया हमारा ऐसा किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद रजत के होश उड़ गए और वह व्यपारियों संग मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीओ कैंट प्रकाश चन्द का कहना है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के जरिए तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।