हरदोई– उत्तर-प्रदेश के हरदोई से एक अजीबोरगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने घर से 250 ग्राम आलू गायब होने पर पुलिस को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो बताया कि किसी ने उसके घर में से 250 ग्राम आलू चोरी कर लिए हैं। उसी को लेकर शिकायत की है। शराब के नशे में धुत युवक की पुलिस के साथ बातचीत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोतवाली नगर के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने रात में डायल 112 पर कॉल कर चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जब आकर पूछताछ की तो बताया कि उसके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हो गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने शाम 4 बजे 250 ग्राम आलू छिलकर घर में रखे थे। रात को काम से वापस घर लौटने पर देखा तो आलू घर में नहीं मिले। जिसकी शिकायत को लेकर पुलिस को बुलाया है।
शिकायतकर्ता विजय ने जिस वक्त पुलिस को फोन कर बुलाया वह शराब के नशे में था। पुलिस ने जब उससे पूछा कि ‘आलू किसने चुराए हैं किसी का नाम पता है? तो बोला इसीलिए तो आपको जांच के लिए बुलाया है।’ फिर पुलिस ने पूछा कि शराब पीते हो, तो बोला कि हां मेहनत मजदूरी करते हैं थकान हो जाती है, इसीलिए शराब पीते हैं। शराबी ने पुलिस से कहा कि आप इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें। सवाल शराब का नहीं आलू का है, उसे ढूंढिये।