शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थानाक्षेत्र के गंग नहर पर बनाए गए अवैध पीर निर्माण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला जानी थानाक्षेत्र के जानी गंग नहर का है। जहां पर दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा खाली पड़ी नहारवाई की जमीन पर पीर की दीवार का निर्माण कर दिया गया था। वहीं, इस बात की सूचना पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोग पहुंचे थे। जिन्होंने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची जानी पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकतार्ओं को बामुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया था।
इसके बाद सिंचाई विभाग के जिलेदार राजीव कुमार के द्वारा थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने जानी खुर्द निवासी आरोपी शाहिद पुत्र अली शेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पीर की दीवार को हटवा दिया है।