कानपुर। भारतीय टीम ने अभी तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और दोनों बार टीम को हार झेलनी पड़ी। एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार आॅस्ट्रेलिया ने उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। मौजूदा डब्लूटीसी में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। लेकिन कानपुर में हो रहे दूसरे टेस्ट में बारिश ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।