बिजनौर। क्रिकेट खेलते वक्त निजी अस्पताल के कर्मचारी की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह मैच के दौरान रनिंग करते वक्त अचानक गिर गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान फिर से अटैक आया और उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को विवेक कॉलेज के मैदान में कुछ युवक मैच खेल रहे थे। एक टीम में निजी अस्पताल में क्लर्क का काम करने वाला सोतीयन्न निवासी 40 वर्षीय मोनू उर्फ गौरव शर्मा भी शामिल था। रनिंग करते हुए अचानक मोनू मैदान में ही गिर पड़ा। साथी खिलाड़ी उसे उठाकर विवेक अस्पताल में ले गए। जांच करने पर पता लगा कि हार्टअटैक आया है। अटैक का एक और झटका लगा, जिससे मोनू की मौत हो गई। इससे उसके साथियों में ही नहीं, बल्कि परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।