Aligarh Accident: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कुंभ मेले से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस डबल डेकर से टकराई, मची चीख पुकार, कई घायल

Share post:

Date:

  • हादसे में 2 की मौत की खबर, 1 दर्जन घायल।

Aligarh Accident: मामला यमुना एक्सप्रेस वे के 46वें पॉइंट का है। जहां हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ लौट रही टूरिस्ट बस ने सवारियों से भरी डबल डेकर बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा आज रात हुआ है, जहां हादसे के दौरान दो लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि एक बस में बैठकर श्रद्धालु कुंभ के मेले से लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तो वहीं दो लोगों की मौत के बाद आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व इलाका पुलिस के द्वारा रेस्क्यू चलाकर घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही शुरू कर हो चुकी है।

 

 

इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के 46वें पॉइंट का है। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब प्रयागराज के महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ लौट रही टूरिस्ट बस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी सवारियों से भरी डबल डेकर बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

दो वाहनों के बीच हुई इस भिड़ंत में टूरिस्ट बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही एक दर्जन यात्री खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा वाहनों के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालते उपचार के लिए जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने दो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टूरिस्ट बस में 16 सवारी मौजूद थे

टूरिस्ट बस HR38AH1818 प्रयागराज के महाकुंभ मेले से आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे से गुजर कर हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ जा रही थी, जिसमें 16 सवारी मौजूद थीं। इस दौरान सवारियों से भरी वोल्वो बस यमुना एक्सप्रेस वे के सड़क किनारे खड़ी थी। तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस UP80FT9323 में श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस ने पीछे टक्कर मार दी। टक्कर से टूरिस्ट बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, दोनों मृतकों की पहचान हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले के सेक्टर 8 थाना सिही निवासी 53 वर्षीय पवन पुत्र हरि सिंह समेत फरीदाबाद जिले के थाना छायसा क्षेत्र के घरौंडा निवासी 73 वर्षीय महेंद्र त्यागी पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में की गई।

वही हादसे को लेकर थाना टप्पल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे के 46 वे पॉइंट के पास शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे पहुंची। जहां एक ट्रेवल्स गाड़ी सवारियों को प्रयागराज के महाकुंभ मेले से हरियाणा लेकर जा रही थी। तभी सवारियों से भरी ट्रेवल्स बस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहले से सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेवल्स बस में सवार हरियाणा के दो लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया प्रेक्षागृह का लोकार्पण

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज में उच्च न्यायालय...

सीसीएसयू के अर्थशास्त्र विभाग में सेमिनार आयोजित

स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के लिये सौर रुफटॉप जरुरी। शारदा...

मेरठ कॉलेज ने जीता पुरुष एवं महिला वूशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

शतरंज में मेरठ कॉलेज बना उपविजेता। शारदा रिपोर्टर मेरठ।...

मेरठ: ईंधन रहित खाना बनाने में अदिति जीती

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या...