- मजदूरों को ले जा रही पिकअप बिजली के खंभे से टकराई,
- सड़क हादसे में महिला समेत चार की मौत,
- सभी मृतक बिहार के गया के रहने वाले,
मथुरा। गुरुवार सुबह कोसीकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़-कोसी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल पांच अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सभी मृतक और घायल बिहार के गया के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ से होडल पलवल जाने के लिए सभी मजदूर एक निजी पिकअप में बैठे थे। कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़-कोसी मार्ग पर पिकअप अनियंत्री होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिसके बाद बिजली का तार टूटकर गाड़ी पर गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमे दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पांच गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे के बाद
ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक बिहार के गया जिले के रहने वाले थे।