आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, मची चीख-पुकार, दो की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Share post:

Date:

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 80 से ज्यादा यात्री घायल,
  • डबल डेकर बस ट्रक से टकराई, दो की मौत।

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के नगला खंगर थाना क्षेत्र में डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा सवारियां घायल हैं। इन घायलों में से कुछ सवारियों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है, जबकि कई घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

हादसा लगभग रात के 1 बजे हुआ। डबल डेकर बस बहराइच जनपद से आगरा की तरफ जा रही थी। बस में 100 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 पर पहुंची थी कि तभी सामने खड़े लोडेड ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी आवाज पहुंची। दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा अन्य उच्चाधिकारी, यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव अभियान चलाकर हादसे के शिकार सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया।

हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत भी हुई है। इनमें बस चालक के अलावा अन्य एक व्यक्ति भी है। हादसे के शिकार लोगों के नाम सोफिया, हंसराज, रामदेव, शहनाज अली, ताहिल, सपना, अबीदा, फिरोज, उमेश गोस्वामी, राजा बाबू, रियाज, रामू सिंह, अंजू, जवाहरलाल, रामू, अरशद, पप्पू, शाइजा, अयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, चंद बाबू, अनिल, अभिषेक, संतोष, सत्यनारायण, कृष्ण लाल, अयोध्या प्रसाद, आकाश है, जिनमें से अधिकांश बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनमें से रामदेव की मौत हुई है।
मरने वाले दूसरे शख्स का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 के पास हुआ है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...