Accident on Ahmedabad-Rajkot highway: अहमदाबाद में भयंकर सड़क हादसा हुआ हैं, बुधवार की रात गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर चार गाड़ियों की आपस में टक्कर होने से भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बागोदरा से बावला जा रहे केमिकल टैंकर का टायर फट गया, जिससे टैंकर ट्रकों से टकरा गया। इसकी चपेट में आने से तीन ट्रकों में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि ट्रकों में आगे लगने के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, गलत साइड पर कपड़े के रोल से भरी एक ट्रक पार्क थी। इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण किया। आग को बुझाए जाने के बाद दो जेसीबी और एक हिताची की मदद से जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया।