– हाथों में लाठी डंडे लेकर कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, वीडियो वायरल
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के सत्यकाम स्कूल के पास बीच सड़क पर दबंगों के आतंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग बीच सड़क पर गुंडई करते देखे जा सकते हैं।
लोहियानगर थाने से मात्र चंद कदम की दूरी पर मौजूद सत्यकाम स्कूल के पास दीपक नाम का युवक अपने एक अन्य साथी के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर बीच सड़क पर गुंडई कर कर रहा है। दबंग ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट करते हैं और खुलेआम गुंडई कर रहे हैं। दबंगों ने दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियों और सामानों में जमकर तोड़फोड़ की आसपास के लोगों ने घटना का लाइव वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। वही दबंगों की बीच सड़क पर गुंडे से इलाके में दहशत का माहौल है। और दबंग की गुंडई देखकर लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं।