शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने की थी मांग

Share post:

Date:

  • मूल विद्यालय में तैनाती का भी दिया था प्रस्ताव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षा मित्रों का मानदेय अब बढ़ने वाला है। मानदेय नौ हजार से बढ़कर 17 हजार से 20 हजार रुपये तक हो जाएगा। शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। यह कहना है विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति सभापति धमेंद्र भारद्वाज का।

दरअसल, धमेंद्र ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग रखी थी। उनके साथ शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष अवनीश सिंह, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद व विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी भी थे। शिक्षा मित्रों से संबंधित मांग को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए मांग रखते विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज स्वयं मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है।

धमेंद्र भारद्वाज लंबे समय से शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी की भी मांग रखी थी। उस पर भी शासनादेश जारी किया गया है। अब मानदेय बढ़ोतरी के लिए भी सरकार तैयारी में लगी है। इन दोनों मांगों पर धर्मेन्द्र का प्रयास सफल होने पर शिक्षा मित्रों ने आभार जताया।

वहीं, धर्मेन्द्र भारद्वाज ने इसे शिक्षा मित्रों के संघर्ष और सम्मान की लड़ाई की जीत बताया है। कहा कि सरकार ने उनकी मांग को उचित मानते हुए उस पर कदम बढ़ाया है। यह शिक्षा मित्रों के सामाजिक व पारिवारिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन लाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...