- हिंदू संगठनों सहित, भाजपा, व्यापारी, चिकित्सक और छात्र-छात्राएं रहे शामिल।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने विराट धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर कमिश्नरी पहुंचे। वहीं प्रदर्शन को लेकर शहर भर में पुलिस अलर्ट मोड पर रहा।
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समर्थकों के साथ आए
मेरठ। भाजपा नेता और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर आयोजित धरना और प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विधायक भारद्वाज अपने साथ कई बसों में समर्थकों को लेकर शामिल हुए थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनमानस में आक्रोश है। इसे लेकर सर्व हिंदू समाज ने आज विराट धरना-प्रदर्शन किया। शहर में 75 विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे।
सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक, चिकित्सक, शिक्षण संस्थाएं और धार्मिक संगठन भी शामिल हुए।
शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया। इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे। इनमें युधिष्ठिर खुराना, ललित नागदेव, दलजीत सिंह, हर्ष चौपड़ा, दिव्यांश, मदन, देवेंद्र रहे।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से धरना प्रदर्शन में शामिल होते हुए धरना स्थल पर पहुंची। साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंचे। इसके अलावा शास्त्रीनगर सेक्टर नौ से गौरक्षा प्रकोष्ठ और विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में कमिश्नरी के लिए रवाना हुए। ये लोग पैदल और वाहनों के जरिए नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी तक पहुंचे।
चिकित्सक समाज भी आगे आया : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आईएमए द्वारा भी कमिश्नरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएमए हॉल में चिकित्सक एकत्र हुए, वरिष्ठ चिकित्सकों ने बांग्लादेश की वास्तविक स्थिति पर चर्चा करने के साथ ही यहां से जुलूस के रूप में कमिश्नरी पहुंचे। इसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल, डा. जेवी चिकारा, डा. तनुराज सिरोही, डा. विरोत्तम तोमर आदि प्रमुख रूप से रहे। आईएमए से कमिश्नरी तक पैदल मार्च किया गया। कमिश्नरी चौक पर चिकित्सकों ने ज्ञापन सौंपा। धरने में मेडिकल आगेर्नाइजेशन, डेंटल एसोसिएशन, होम्योपैथी एसोसिएशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, वैद्य महासभा से जुड़े चिकित्सक शामिल रहे।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर: वरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। कलक्ट्रेट और कमिश्नरी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहा। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह स्वयं धरना प्रदर्शन स्थल के पास ड्रोन से निगरानी कराते नजर आए।
भाजपा के जनप्रतिनिधि भी रहे शामिल
धरना प्रदर्शन में सांसद अरुण गोविल जहां स्वयं ट्रेक्टर चलाते हुए पहुंचे। तो राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपने पुराने स्टाइल में स्कूटर चलाते हुए पहुंचे। वहीं पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, व्यापारी नेता नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा, अंकित चौधरी, पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, मुकुल सिंघल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व पार्षद ललित नागदेव, भाजपा नेता विक्की तनेजा, विवेक वाजपेयी, नरेंद्र उपाध्याय आदि रहे।
ट्रेक्टर पर पहुंची डा. मीनाक्षी भराला
राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला मोदीपुरम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों के काफिले के साथ कमिश्नरी चौराहा पहुंची और धरने में शामिल रही।