नई दिल्ली: हिंदू सेना ने ASI को चिट्ठी लिखी है उन्होंने कहा ‘दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वे’ हो। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जामा मस्जिद दिल्ली का सर्वे करने की मांग की।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जामा मस्जिद दिल्ली का सर्वे करने की मांग की। विष्णु गुप्ता ने कहा, ”औरंगज़ेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर तोड़ा था। दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष मौजूद है। इसका प्रमाण औरंगजेब नामा में औरंगज़ेब पर साक़ी मुस्तक़ ख़ान द्वारा लिखित पुस्तक ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में है, रविवार (मई 24-25, 1689) की है। उस दिन ख़ान जहां बहादुर जोधपुर से मंदिरों को तबाह कर के लौटा”।
विष्णु गुप्ता ने कहा, ”औरंगज़ेब की जीवनी में लिखा हुआ है कि ख़ान जहां बहादुर द्वारा मंदिरों को ध्वस्त किए जाने, उन्हें लूटने और प्रतिमाओं को विखंडित किए जाने पर बादशाह बहुत ख़ुश हुआ,। उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटे हुए मूर्तियों के अवशेष दिल्ली रवाना कर दिया गया। हिंदू सेना चाहती है कि जामा मस्जिद का सर्वे हो और उन मूर्तियों को बाहर निकाल कर पुनः मंदिरों में उसे स्थापित किया जाए एवं औरंगज़ेब की क्रूरता और मंदिर तोड़ने की सच्चाई भी दुनिया के सामने आ सके”।
अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा: इससे पहले राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा किया गया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि अजमेर दरगाह को भगवान श्री संकटमोचन महादेव विराजमान मंदिर घोषित किया जाए। साथ ही दरगाह समिति के अनाधिकृत अवैध कब्जे को हटाया जाए और इसका एएसआई सर्वे कराया जाए।