शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। इस दौरान महिला ने अधिकारियों से भी जमकर अभद्रता की, महिला के चीखने की आवाज सुनकर एसएसपी अपने ऑफिस से निकले और महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब कही जाकर महिला शांत होकर लौट गई।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला रेनू सिंह राणा शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और महिला चीख-चीख कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। इस दौरान कुछ अधिकारी महिला को समझाने पहुंचे तो महिला ने अधिकारियों से भी अभद्रता कर दी। महिला के शोर को सुनकर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा अपने ऑफिस से बाहर आ गए और महिला से बात की। इस दौरान महिला ने बताया कि वह लोहिया नगर थाना क्षेत्र की रेनू राणा है, महिला का आरोप था कि सन 2022 में नौचंदी थाना पुलिस ने उसको एक झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया था।
महिला ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उसने कोर्ट से कार्यवाही की हुई है उसके बाद भी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। एसएसपी ने महिला की बात को सुनकर उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह है लौट गई।