Home उत्तर प्रदेश Meerut हे शारदे मां हे शारदे मां, अज्ञानता से मुझे तार दे

हे शारदे मां हे शारदे मां, अज्ञानता से मुझे तार दे

0
हे शारदे मां हे शारदे मां, अज्ञानता से मुझे तार दे

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। सुरज कुंड रोड पर स्थित पूरे उत्तर प्रदेश का एक मात्र मां सरस्वरी मन्दिर जो लगभग 200 वर्ष पुराना है। वहा पर आज बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। मन्दिर में प्रातः 9:00 बजे हवन किया गया। उसके बाद विख्यात लोक गायिका नीता गुप्ता द्वारा भजन संध्या का बहुत सुंदर आयोजन किया। नीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर कर अपने भजन का शुभारंभ किया गया। उसके बाद उन्होंने प्रभु राम के जन्म से लेकर उनका विवाह, वन गमन, सीता हरण एवम रावण वध का पुरा प्रसंग बहुत ही सुंदर ढंग से सुनाया। नीता गुप्ता के इस कार्यक्रम में मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने भी भक्ति भाव से आनंद लिया।

आज मां सरस्वती जो विद्या की दाता है, उनके मन्दिर में प्रातः काल से ही मां के श्रद्धालुओं की अपार भीड़ मन्दिर क्षेत्र में जुटने लगी। भजन संध्या के बाद पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता ने मां का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया।

इस पूरे कार्यक्रम में मां सरस्वती मंदिर के अध्यक्ष विनीत गर्ग, महामंत्री अनुराग वर्मा, कोषाध्यक्ष हर्ष शर्मा, अध्यक्ष संजय शर्मा एवं पुरी मंदिर कमेटी का पूर्ण सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here