मेरठ। सैनी गांव के वीआरएस क्रिकेट एरिना मैदान पर खेले जा रहे 12वें आल इंडिया हेमा कोहली मैमोरियल 20-20 क्रिकेट टूनार्मेंट के पहले मैच की शुरूआत से पहले मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल राणा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। मैच में टॉस देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 165 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, जिसमें आमिर ने 41, आदित्या ने 35 और पुलकित ने 33 रन बनाए। कृष्णा, आदिल ने 3-3 व अर्जुन को 2 विकेट मिले। जीत के लिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी हापुड़ की टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया, जिसमें तालिब ने 43, इरशाद ने 39 और आमिर ने 34 रन बनाए। अनिकेत, दीपक को 3-3 विकेट मिले।
दूसरे मैच में टॉस यागामी स्पोर्टस सरधना के कप्तान ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 152 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई, जिसमें यश सिद्धू ने 39 और विशाल ने 38 रन बनाए। मनीष व जयकरण को 1-1 विकेट मिले। जवाब में अमृतसर इलेविन की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अर्श ने 41, जय ने 32 रन बनाये। यश सिद्धू ने 2, तन्हा, निखिल और बिलाल को 1-1 विकेट मिला। मैच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्की तनेजा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया व मुख्य अतिथि को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल राणा व भूपेन्द्र मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहित मलिक, मास्टर ब्रह्मपाल सिंह, मास्टर दुष्यंत मास्टर व अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज 14 जनवरी को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे। जबकि पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर 3 बजे टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।