- शहर के जाम में हलकान हुए लोग,
- गढ़ रोड पर बसों के आवागमन ने बढ़ाई सबसे ज्यादा मुसीबत,
- कट भी बन रहे परेशानी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर से लेकर हाइवे तक बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ऐसे में सभी कट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को लंबा रास्ता घूमकर आने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह जाम लगने से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। रही सही कसर आज भैसाली बस अड्डे को शोहराबगेट बस अड्डे पर शिफ्ट करके पूरी कर दी है।
बैरिकेडिंग से भैंसाली रोडवेज बस अड्डे से लेकर रेलवे रोड चौराहे तक लंबा जाम लगा रहा। इसके अलावा कचहरी और मेघदूत पुलिया पर लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कमिश्नरी पार्क, कॉपरेटिव बैंक चौराहा, गांधी आश्रम चौराहे पर भी लोग जाम में फंसे हुए दिखाई दिए।
ईव्ज चौराहा, खैरनगर, जलीकोठी चौराहा, बच्चापार्क पर भी जाम की स्थिति बनी रही। यहां कई जगह डिवाइडर बंद कर दिए गए, जिसके बाद लोगों ने गलत दिशा में ही वाहन दौड़ा दिए और जाम लग गया। भैंसाली बस अड्डा व उसके आसपास भी भीषण जाम लगा रहा। यहां रोडवेज की बसें बस अड्डे के अलावा सड़क पर आकर खड़ी हो गई, जिससे रास्ता संकरा होता चला गया।
यातायात की टीम पहुंची और किसी तरह जाम को खुलवाने का काम किया। इसके अलावा शारदा रोड पर भी लंबे जाम से लोग जूझते दिखाई दिए। जिन्हें बेगमपुल से थापर नगर या फिर सोतीगंज जाना है, वह बेगमपुल से बच्चा पार्क होकर घूमते हुए आ रहे हैं।
भैसाली बस अड्डा हुआ शिफ्ट : कांवड़ यात्रा के चलते यानि आज भैसाली-मेरठ बस अड्डा शिफ्ट हो गया। शोहराब गेट बस अड्डे के भीतर जगह कम होने के कारण बसें सड़क पर ही दोनों तरफ खड़ी हो गई। वहीं इनके घूमकर जाने के फेर में शोहराब गेट बस अड्डे से तेजगढ़ी चौराहा और दूसरी ओर हापुड़ चौराहे तक भीषण जाम लगा रहा। मेरठ डिपो की एआरएम सबीना अंजुम ने बताया कि मेरठ डिपो की रोडवेज बसें सोहराब गेट डिपो से चलेगी। मवाना बस अड्डे से बिजनौर, हरिद्वार की ओर जाने वाली बसें चलेगी।
भैसाली डिपो के एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि भैसाली बस अड्डे से चलने वाली बसें बाईपास से चलेंगी। बाईपास से बड़ौत और कल्याणपुर, सरधना बाईपास से सरधना, शामली, करनाल, बागपत बाईपास से बागपत, पुरा महादेव के लिए बसें चलेंगी।
यह खबर भी पढ़िए-
Breaking News Meerut: रूट डायवर्जन के चलते सोहराब गेट बस डिपो पर लगी बसों की लाइन, लगा भीषण जाम